Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP leader Azam Khan sought additional time from the court to pay fine of Rs 10 Thousand

सपा नेता आजम खां ने 10 हजार रुपये जुर्माना भरने के लिए कोर्ट से मांगा एक्स्ट्रा टाइम, जानें क्या है मामला

  • सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने 10 हजार रुपये जुर्माना भरने के लिए कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा है। दरअसल ये मामला उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के दोहरे पैन कार्ड से जुड़ा है।

Pawan Kumar Sharma भाषाMon, 16 Sep 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश की जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दोहरे पैन कार्ड से जुड़े मामले में 10 हजार रुपये का जुर्माना भरने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया, 'अब्दुल्ला आजम खान के दोहरे पैन कार्ड मामले की सुनवाई रामपुर में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की सांसद-विधायक अदालत में जारी है।'बता दें कि पूर्व मंत्री आजम खां विभिन्न मामलों में सीतापुर की जेल में बंद हैं।

अमरनाथ तिवारी ने बताया कि गवाहों की गवाही पहले ही दर्ज की जा चुकी है और बचाव पक्ष की ओर से गवाह को दोबारा गवाही के लिए बुलाने की याचिका को अदालत ने नौ सितंबर को खारिज कर दिया था। इसके परिणामस्वरूप बचाव पक्ष पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद बचाव पक्ष ने जुर्माना राशि की व्यवस्था करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध करते हुए एक याचिका दाखिल की, जिमें धनराशि की व्यवस्था तुरंत करने में कठिनाइयों का हवाला दिया गया। अभियोजन पक्ष के वकील के अनुसार अदालत ने इस मामले के लिए आगामी 18 सितंबर की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें:आजम खां की पत्नी को कोर्ट से राहत, 4 साल पुराने बिजली चोरी केस में बरी

डूंगरपुर केस में सभी मामलों की एक साथ होगी सुनवाई

इससे पहले चर्चित यतीमखाना प्रकरण के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां को डूंगरपुर केस में भी राहत मिल गई। अदालत ने मामले की फाइलें क्लब कराने करने के आदेश दिए हैं। यानी अब ये सारे मुकदमें एक साथ सुने जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें