अखिलेश का करीबी सपा नेता गिरफ्तार, नौकरी देने के नाम पर नाबालिग के उतरवाए थे कपड़े
यूपी के कन्नौज में नौकरी मांगने गई नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की गई। सपा नेता नेता नौकरी देने के बदले उसके कपड़े उतरवा दिए। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने अखिलेश के करीबी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
अयोध्या के बाद अब कन्नौज में समाजवादी पार्टी का एक बड़ा नेता छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में रविवार देर रात हिरासत में लेकर रिमांड पर लिया। नवाब सिंह अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है। उस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि नाबालिग बुआ के साथ नौकरी के लिए नवाब सिंह के पास पहुंची थी। जहां उसने लड़की के कपड़े उतरवाए और छेड़छाड़ की।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह तिर्वा क्षेत्र की रहने वाली है। वह नवाब के बुलाने पर अपनी बुआ के साथ रविवार रात 11 बजे उसके डिग्री कॉलेज पहुंची थी। उसने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी को बुलाया था। कॉलेज में नवाब उसे मिला। बातचीत के दौरान बुआ कुछ देर के लिए वहां से हटी तो उसने छेड़छाड़ की और जबरन कपड़े उतारवा दिए। बुआ वापस लौटी तो भतीजी के कपड़े उतरे देख कर विरोध किया। किशोरी ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने छापा मार कर नवाब को पकड़ लिया।
एसपी अमित कुमार आनंद भी देर रात कोतवाली पहुंचे और नवाब से पूछताछ की। सोमवार सुबह किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसकी तहरीर पर नवाब सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने सुबह इस घटना को साजिश बताते हुए कहा कि नवाब को भाजपा के इशारे पर फंसाया गया है।
कन्नौज के सपा जिला अध्यक्ष ने दी सफाई
कन्नौज के सपा जिला अध्यक्ष कमील खान ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जिले के अड़ंगापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नवाब सिंह को सपा नेता बताया जा रहा है। जो गलत है। नवाब सिंह यादव 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इसके अलावा वह पार्टी के प्रारंभिक सदस्य या सक्रिय सदस्य भी नहीं हैं। पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है।