Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रSonebhadra 1800 Taxpayers Found Misusing Free Ration Cards Cards to Be Cancelled

आय करदाता भी मुफ्त राशन का उठा रहे हैं लाभ

सोनभद्र, संवाददाता जिले के म्योंरपुर समेत विभिन्न ब्लाकों में आयकरदाता भी मुफ्त राशन की

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 23 Aug 2024 10:04 PM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता जिले के म्योंरपुर समेत विभिन्न ब्लाकों में आयकरदाता भी मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे है। इनमें से कई कार्डधारकों के पास चार पहिया वाहन भी है। ऐसे कार्ड धारकों की संख्या 18 सौ के करीब है।आपूर्ति विभाग की जांच में मामले का खुलासा हुआ है। अब इन कार्डधारकों का राशनकार्ड निरस्त कर पात्र नये व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। डीएसओ ध्रुव कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

जिले में राशन की 786 दुकानें है। इन दुकानों से मुफ्त राशन के लिए लगभग साढ़े तीन लाख राशन कार्ड बनाया गया है। इनमें लगभग 18 सौ ऐसे कार्ड धारक है जो आयकरदाता है। ऐसे लोग भी मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे है। हाल ही में आपूर्ति विभाग की तरफ से कराई गई जांच में आयकरदाता राशन कार्ड धारकों के मामले का खुलासा हुआ है। इनमें म्योरपुर ब्लाक के 115 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर सर्वाधिक 1611 आयकर दाता मुफ्त राशन ले रहे है। वही 68 लोगों के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि होने की पुष्टि भी खाद्य एवं रसद विभाग ने की है। किसी कार्ड धारक में दो सदस्य आयकर दाता भी शामिल है। शक्तिनगर परिक्षेत्र में चल रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से आधा दर्जन पंचायत से कुल 443 आयकर दाता मुफ्त राशन ले रहे हैं।बांसी में 18,जमशीला 29,चंदुआर मे 11,घरसड़ी 23,कोहरौलिया 8,मिसिरा 9,खड़िया 68,परसवारराजा 13,कोटा 100,चिल्काडांड पंचायत व समूह में 164 कुल 443 आयकर दाता सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गेहूं चावल उठा रहे है। वहीं शेष दो सौ आयकर दाता दुद्धी, ओबरा, घोरावल व राबर्टसगंज तहसीलों में स्थित है। इनमें कई कार्ड धारकों के पास चार पहिया वाहन भी मौजूद है। अब ऐसे राशन कार्डधारकों का कार्ड निरस्त किया जाएगा।

शासन के पात्रगृहस्थी योजना के तहत राशन कार्ड बनाने का नियम है कि ऐसे व्यक्ति का कार्ड बनाया जाएगा जिसके पास चार पहिया वाहन न हो। शहरी इलाके में 11 सौ वर्ग फीट से अधिक में पक्का मकान न बना हो। समेत 15 नियमों का उल्लेख है। वहीं पूर्व में राशन कार्ड धारकों ने तथ्य को छुपा कर राशन कार्ड बनवा लिए अब जांच में मामले का खुलासा हो रहा है। ऐसे मामलों में राशन कार्ड निरस्त किया जाना तय है।

आयकर दाता और लाभ के अन्य पदधारण करने वाले व्यक्तियों के राशन कार्ड को निरस्त कर नये पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड जारी किया जाएगा। राशन कार्डों के सत्यापन के दौरान ऐसे मामले अब सामने आ रहे है। ऐसे लोगों का शीघ्र ही राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ध्रुव कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें