जनपद में दो माह चलेगी मॉर्निंग कोर्ट
Sonbhadra News - सोनभद्र, न्यायालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में मई और जून के लिए मॉर्निंग कोर्ट संचालन का आदेश दिया है। इससे दूर के वादकारियों को समस्या होगी, लेकिन नजदीक के वादकारियों को राहत...

सोनभद्र, संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुपालन में संयुक्त बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर जनपद न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह ने जिले में दो माह (मई और जून) तक के लिए मॉर्निंग कोर्ट संचालन का आदेश दिया है। इससे जहां दूर के वादकारियों को परेशानी होगी, वहीं नजदीक के वादकारियों को राहत मिलेगी। जिला चार प्रांतों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड से सटा हुआ है। यहां की भौगोलिक स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों से भिन्न है। जिसकी वजह से मई और जून माह में यहां पर भयंकर गर्मी पड़ती है। जिसके चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट के 31 मई 2019 के दिशा निर्देश के अनुपालन में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के संयुक्त प्रस्ताव पर जनपद न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह ने 19 अप्रैल को दो माह (मई और जून) माह में मॉर्निंग कोर्ट संचालन का आदेश पारित किया है। यह आदेश जनपद न्यायालय सोनभद्र, वाह्य न्यायालय अनपरा स्थित ओबरा, दुद्धी व ग्राम न्यायालय घोरावल पर लागू होगा। मॉर्निंग कोर्ट का संचालन प्रात: सात बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। इसके अलावा कार्यालय का समय प्रात: 6:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। वहीं मध्यावकाश सुबह 10:30 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।