Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Singrauli and Rihand Power Units Face Temporary Shutdowns Efforts Underway for Restoration

एनटीपीसी सिंगरौली की पहली इकाई बंद

एनटीपीसी सिंगरौली बिजलीघर की 200 मेगावाट इकाई 9 अगस्त को फ्यूल लास के कारण बंद हो गई। इसी बिजलीघर की दूसरी इकाई 20 जुलाई से अनुरक्षण के लिए बंद है। एनटीपीसी रिहन्द की 500 मेगावाट इकाई जनरेटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 9 Aug 2024 11:40 AM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली बिजलीघर की 200 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई से शुक्रवार नौ अगस्त की सुबह उत्पादन ठप हो गया। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक सुबह 07:39 पर फ्यूल लास के कारण इस इकाई को बंद करना पड़ा है। कोशिश की जा रही है कि इकाई को शीघ्र पुन: उत्पादनरत कर लिया जाये। इस बिजलीघर की ही 200 मेगावाट की ही दूसरी इकाईबीते 20 जुलाई से 30 अगस्त तक अनुरक्षण के लिए बंद किया गया है। 2000 मेगावाट क्षमता के बिजलीघर की शेष सभी इकाइयों से पूर्ण क्षमता से उत्पादन जारी है। इस बीच एनटीपीसी रिहन्द बिजलीघर की जनरेटर प्रोटेक्शन केकारण गुरुवार को 5:57 पर बंद हुई पांच सौ मेगावाट की पहली इकाई को कुछ देर बाद 13:09 पर सिंक्रोनाइज कर लिया गया। उत्पादन निगम के ओबरा बिजलीघर की भी फ्लेम फ्लेयोर की वजह से गुरुवार सुबह बंद हुई 200 मेगावाट क्षमता वाली 09वीं ,13वीं और 10वीं इकाइयों को पुन:देर शाम तक पूर्ण क्षमता से उत्पादन रत कर लिए जाने की जानकारी सिस्टम कंट्रोल ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें