Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रCleanliness Campaign Concludes at Jawahar Navodaya Vidyalaya Winners Announced

प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे हुए पुरस्कृत

सोनभद्र में जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ। 1 से 14 सितंबर तक चले इस अभियान में छात्रों ने स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 14 Sep 2024 09:17 AM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ। स्वच्छता पखवाड़ा एक से 14 सितम्बर तक चला। इस दौरान विद्यालय में हुई विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों ने 14 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे कक्षा, छात्रावास तथा भोजनालय की स्वच्छता और आस पास की साफ सफाई, जल संरक्षण, कचरा उपचार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कविता, लेख, स्लोगन, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, एकल प्रयोग प्लास्टिक प्रतिबंध तथा स्वच्छता रैली आदि के माध्यम से न सिर्फ आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने का सराहनीय प्रयास किया किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य अंशुमान सिंह व उप प्राचार्य जीएन पाल तथा व्यख्याता राहुल सिंह, संतोष गुप्ता व पीके निडार ने पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत विद्यार्थियों में प्रियांशी गुप्ता, दीपा मौर्य, जैस्मीन मौर्य, तपस्या, जय जयसवाल, अनुराग सिंह, सौरभ कुमार, पर्जन्य नारायण, संदीप, नितीश, अनन्या, सृष्टि, अंकिता शुक्ला, सुनैना, आराध्या तथा शालू प्रमुख रहीं। पुरस्कार वितरण का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर संदीप शुक्ला ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें