Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Smoke started coming out engine roadways bus going Kasganj then caught fire 41 passengers narrowly escaped in bareilly

बरेली में हादसा: कासगंज जा रही रोडवेज बस के इंजन से निकलने लगा धुंआ, फिर लग गई आग, बाल-बाल बचे 41 यात्री

  • यूपी के बरेली में हादसा हो गया। यहां चलती बस में अचानक से धुंआ निकला भी आग लग गई। आग लगने के बाद सभी 41 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद दूसरी बस से उन्हें भेजा गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 9 Sep 2024 03:19 PM
share Share

यूपी के बरेली में सोमवार को हादसा हो गया। 41 यात्रियों से भरी रोडवेज बस के इंजन से अचानक से धुंआ निकलने लगा, फिर उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और बस को सड़क किनारे लगाकर सभी यात्रियों को बहार निकाला। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था।

घटना सोमवार की शाम करीब सात बजे भमोरा थाना क्षेत्र की है। 41 यात्रियों से भरी रोडवेज बस कासगंज जा रही थी। रास्ते में बस के इंजन से अचानक से धुंआ निकलने लगा। कुछ दूर चलने के बाद बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई। ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे लगाया। इसके बाद एक-एक करके सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बरेली से दूसरी बस मंगाकर यात्रियों को उससे रवाना किया गया। इधर बस में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें