Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरVHP and Bajrang Dal Activists Stop Trucks Suspected of Cattle Smuggling in Sidhauli

गोवंश की आशंका में विहिप ने रोकी दो डीसीएम

सिधौली में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भैंसों से भरे दो डीसीएम को रोका। एक डीसीएम चालक भाग गया जबकि दूसरे से तीन लोगों को पकड़ा गया। एक डीसीएम में 25 भैंसें पाई गईं। पुलिस ने हिरासत में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 31 Aug 2024 11:10 PM
share Share

सिधौली, संवाददाता। कस्बे के बस स्टेशन के समीप हाइवे पर विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश भरे होने की शंका के चलते दो डीसीएम को रोक लिया। दोनों डीसीएम आजमगढ से भैंसों को लाद कर ले जा रही थीं। इस दौरान वाहन छोड़कर भाग रहे तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, वही दूसरी डीसीएम चालक वाहन हाइवे पर ही खड़ा कर भाग गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे बजरंगदल कार्यकर्ताओ को गोवशों से लदे वाहनों की सूचना मिली। जिस पर दर्जनो विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता फौरन हाइवे पर आ गए और डीसीएम को रुकवाने लगे। इसी बीच एक चालक हाइवे पर डीसीएम खड़ी कर भाग गया। जबकि एक वाहन में सवार एक अन्य युवक को लोगों ने पकड़ लिया सवार चालक सहित दो लोगो को विहिप कार्यकर्तओं ने दबोचा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि एक डीसीएम मे 25 भैंसें बड़ी ही बेदर्दी से ठूंस ठूसकर भरी थी। यही हाल दूसरी डीसीएम का भी था। विहिप के नगर संचालक अतुल तिवारी ने बताया कि वाहनों में गोवंश होने की सूचना पर लोगों ने डीसीएम को रुकवाया था, लेकिन उनमें भैंस थी। वो क्षमता से अधिक थी। एक डीसीएम चालक के पास 18 भैस की पर्चियां थी, लेकिन डीसीएम में लगभग 25 भैस बड़ी ही बेदर्दी से भरी गई थी। पकड़े गए लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान नगर सहमंत्री सूरज गुप्ता, नगर सहसंयोजक विशाल यादव, उदय वाल्मीकि, आयुष सोनी, नितिन कश्यप, करन, विवेक त्रिवेदी, आकाश यादव, सर्वेश पाल, निशांत वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें