Tragic Fire Claims Life of Elderly Woman in Budhwa Village आग से जलकर महिला की मौत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Fire Claims Life of Elderly Woman in Budhwa Village

आग से जलकर महिला की मौत

Sitapur News - बुधवा गांव में बीती रात आग लगने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी की दर्दनाक मौत हो गई। आग से छप्पर के नीचे सो रही थीं। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन एक मोटर साइकिल और दो साइकिल सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 2 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
आग से जलकर महिला की मौत

तंबौर। थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवा में बीती रात में आग लगने से छप्पर के नीचे सो रही बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वही अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बुधवा गांव निवासी बेचेलाल के घर के सामने पड़े झोपड़ी में पड़े छप्पर में बीती रात में आग लग गई। आग लगने से छप्पर के नीचे सो रही बेचेलाल की मां कौशल्या देवी उम्र 75 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में एक मोटर साइकिल सहित 2 साइकिल व अन्य सामान भी जल गया। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक यादव, राजस्व निरीक्षक अमर सिंह, लेखपाल मुकेश कुमार की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच की। घटना के दौरान आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।