ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार दो किशोरों की मौत
Sitapur News - रामकोट थाना क्षेत्र में दिल्ली-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों किशोर बैंड पार्टी में काम कर रहे थे और घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए। घटना के...

रामकोट थाना क्षेत्र के दिल्ली सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र में दिल्ली-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटीली पेपर मिल के पास साइकिल से घर वापस जा रहे दो किशोरों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक ने किशोरों को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दोनों किशोरों को जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों किशोर एक शादी समारोह में बैंड बजाकर घर लौट रहे थे।
देर रात ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार इंद्रानगर निवासी सौरभ 15 व राजकुमार 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों किशोर बैंड पार्टी में काम करके अपने परिवार का पेट पालते थे। रामकोट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उधर किशोर के परिजनों का जिला अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल है। मामले ने थाना प्रभारी रामकोट जेबी पांडेय ने बताया कि ट्रक कब्जे में है। चालक फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।