विजेताओं व उप विजेताओं को पदक प्रदान किए
Sitapur News - सीतापुर में 12वें सिंघानिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम अभिनव यादव ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। पुरुष एकल में शिवम यादव, महिला एकल में प्रियंका गौतम, और पुरुष युगल...

सीतापुर, संवाददाता। 12वें सिंघानिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के चैथे और अंतिम दिन विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अभिनव यादव रहे। मुख्य अतिथि ने विजेताओं और उप विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र, और नकद पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा मैच अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में लखनऊ के शिवम यादव विजेता रहे। महिला एकल में लखनऊ की प्रियंका गौतम विजेता और बलिया की श्रेया संतोष उप विजेता बनीं। पुरुष युगल में हिशाम अजीज और प्रतीक यादव की जोड़ी पहले स्थान पर रही। इसी वर्ग में ऋषभ ओमार और अभिनीत को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। महिला युगल में संस्कृति अग्रवाल, श्रेया संतोष ने बाजी मारी जबकि शिप्रा गुप्ता और जानवी गुप्ता उप विजेता घोषित की गईं।
टूर्नामेंट में सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलिया, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, गाजीपुर, अयोध्या, वाराणसी, इटावा, मेरठ, बाराबंकी, बिजनौर, मऊ, शाहजहांपुर सहित ग्वालियर (मध्य प्रदेश) जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीतापुर से 125 और बाहरी जिलों से 132 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में तीन अंतरराष्ट्रीय, 25 राष्ट्रीय, 90 प्रदेश स्तरीय और 25 जिला स्तरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सिंघानिया स्कूल के चेयरमैन ओपी सिंघानिया, सीतापुर ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष सिंघानिया, सिंघानिया स्कूल के संस्थापक हरीश चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।