Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsReview Meeting on Development Works Held in Sitapur Ayushman Bharat Scheme Focused

नवीनीकृत वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर किया उद्घाटन

Sitapur News - सीतापुर में प्रमुख सचिव पी गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। आयुष्मान भारत योजना की शिकायतों की जांच और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 100 दिवसीय विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 6 March 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
नवीनीकृत वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर किया उद्घाटन

सीतापुर, संवाददाता। प्रमुख सचिव, राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग और जिले के नोडल अधिकारी पी गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। नोडल अधिकारी ने एनआईसी में नवीनीकृत वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना के संबंध में प्राप्त शिकायतों की गहनतापूर्वक जांच करायी जाये तथा समस्त भुगतान समय से सुनिश्चित कराये जायें। 100 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप क्षय रोगियों को चिन्हित कर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में समस्त प्रकार की दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का त्वरित निस्तारण कराते हुये लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह समय से कराये जाने के भी निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत देय राशि का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। डीएम अभिषेक आनंद ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस मौके पर एसपी चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें