नवरात्र के महापर्व पर देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
Sitapur News - सीतापुर में नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्त सुबह से ही मां की आराधना करने पहुंच रहे हैं। शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चल रहा...

सीतापुर, संवाददाता। नवरात्र के मौके पर देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। सुबह होती ही देवी भक्त मंदिरों में पहुंच कर मां की आराधना करने लगते हैं। शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में दिन पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां ब्रह्मचारिणी की और तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की गई। नवरात्र के पर्व पर जिले भर के देवी मंदिर घंटे-घड़ियालों और मां के जयकारों से गूंजते रहे। शहर के गदियाना स्थित देवी मां के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लग गईं। इसके अलावा पंजाबी धर्मशाली मंदिर, काली मंदिर, बाबा ताड़कनाथ मंदिर, धूमावती माता मंदिर, नव दुर्गा मंदिर सहित अन्य तमाम मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। देवी भक्तों ने गंगाजल मिश्रित जल से मां को स्नान कराया और फिर उन्हें नए वस्त्र धारण कराकर उनका श्रंगार किया। मां की आराधना में श्रद्धालुओं ने फल, फूल, धूप, दीप, हल्दी, चन्दन, कुमकुम आदि सामग्री अर्पित की। दिन भर पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा शाम को श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया। मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के श्लोक की गूंज सुनाई देते रहे। कई मंदिरों में महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे के बीच देवी मां की भेंटे भी गाईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।