बकाया धनराशि दिलाने की मांग
Sitapur News - महमूदाबाद के दरियापुर गांव के महेश प्रसाद ने एसडीएम बीके सिंह को शिकायत दी है कि उन्होंने 17 मार्च को नरेन्द्र और कोमल को 17.75 कुंतल आलू बेचा था। आलू का कुल मूल्य 20400 रुपये था, लेकिन विपक्षियों ने...

महमूदाबाद, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी महेश प्रसाद पुत्र सुंदर लाल ने एसडीएम बीके सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने गत 17 मार्च को नरेन्द्र व कोमल निवासी झरियापुर को 17.75 कुंतल आलू बेचा। आलू का मूल्य 1200 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से 20400 रूपये का था। जिसमें से विपक्षी ने मुझे केवल 4000 रूपये दिए थे। कुछ दिनों बाद विपक्षियों ने कहा कि तुम्हारा आलू गड़बड़ है, हम नहीं लेंगे। अब बाकी शेष धनराशि देने में हीलाहवाली कर रहे हैं। पीड़ित ने बकाया धनराशि दिलाने की मांग की है। एसडीएम बीके सिंह ने मण्डी सचिव को दोनो पक्षों को बुलाकर निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।