Fire Incident in Mudrasan Purwa LPG Cylinder Explosion Destroys Property and Livestock दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFire Incident in Mudrasan Purwa LPG Cylinder Explosion Destroys Property and Livestock

दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख

Sitapur News - हरगांव के मुद्रासन पुरवा में खाना बनाते समय आग लगने से एलपीजी सिलेंडर फट गया। इस घटना में तीन बकरिया, पांच साइकिल और दो लाख रुपए से अधिक की सम्पत्ति जल गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। राज्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 2 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख

हरगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुद्रासन पुरवा में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने से एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इस घटना में तीन बकरिया व पांच साईकिल समेत दो लाख रुपए से अधिक की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। मुदरासन पुरवा निवासी रामकिशोर की पुत्री की बारात सोमवार को आयी थी मंगलवार को विदाई हो गई। घर की औरते एवं लड़कियां छप्पर के नीचे खाना बना रही थी। अचानक कढ़ाई से निकली लौ से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते घर के साथ दो अन्य घरों व घर के बाहर रखे टेन्ट के सामान में आग लग गई जिसमें 100 कुर्सी,70 गद्दे, मेज, तखत, शामियाना, कनात आदि जलकर राख हो गया। रामसागर पुत्र रामनरायन के तीन बकरा व घरेलू सामान जल गया व पेमन पुत्र रामनरायन की दो भैंस व चार बकरी झुलस गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय लेखपाल संजीव कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्बास ने पीड़ित परिवारो के लिए राशन व अन्य इंतजाम किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।