अनुदान पर किसानों को ट्रैक्टर व कृषि यंत्र वितरित किए
Sitapur News - हरगांव चीनी मिल ने किसानों को 25 प्रतिशत अनुदान पर पांच ट्रैक्टर और कृषि यंत्र वितरित किए। कार्यक्रम में अधिशासी अध्यक्ष एके दीक्षित ने किसानों को ट्रैक्टर और कृषि यंत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कहा गया...

हरगांव, संवाददाता। हरगांव चीनी मिल द्वारा 25 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को पांच ट्रैक्टर और कृषि यंत्र वितरित किए गए। मिल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मिल के अधिशासी अध्यक्ष एके दीक्षित ने किसानों को तिलक लगाकर माला पहनाया व मिष्ठान्न देकर उन्हें ट्रैक्टर व कृषि यंत्र वितरित किए। अधिशासी अध्यक्ष ने बताया कि गत वर्षों से लगातार क्षेत्र के किसानों को अनुदान पर ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, ट्रेंच, ऑटोमेटिक स्प्रे मशीन, ऑटोमेटिक कटर प्लांटर, ऑटोमेटिक गन्ना बुवाई मशीन आदि दी जा रहीं है। अधिशासी उपाध्यक्ष शरद सिंह ने कहा कि जिले में गन्ने की औसत पैदावार बढ़ाने का लक्ष्य है। साथ ही श्रमिकों की कमी पूरी करनी है यह आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से ही संभव है। कृषि यंत्र पाने वाले लहरपुर कस्बा निवासी किसान ज्ञान प्रकाश सिंह, ग्राम सुमली निवासी अभिनव वर्मा , ग्राम फाजिलपुर निवासी प्रदीप कुमार, ग्राम सेलूमऊ निवासी अभय कुमार सिंह, पिपरा गांव निवासी फौजिया ने बताया कि जब से आधुनिक यंत्रों को अपनाया है तबसे उपज बढ़ोत्तरी हुई है तथा खेती की लागत भी कम आ रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक मनोज निर्वाल,अजयभानु सिंह, शत्रुंजय बाजपेयी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, बैंक आफ बड़ौदा से अमित गुप्ता, सर्वेश राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।