Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरDisabled people demand fair treatment and pensions in Lucknow

दिव्यांगों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया, मांगी योग्य व्यवहार और पेंशन, दिव्यांगजनों के लिए चिकित्सा सुविधाएं की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 8 Aug 2024 06:15 PM
share Share

खैराबाद। आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया और धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके जरिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में की जा रही मनमानी व धांधली उसकी जांच कराने की मांग की। दिव्यांग जनों को आवास देन में मनमानी की जा रही है। दिव्यांगजनों की पेंशन 3000 प्रतिमाह दी जाए। जिससे दिव्यांगजनों का भरण-पोषण आसानी से हो सके। जिला चिकित्सालय में दिव्यांगों के लिए पर्चा, दवा, जांच के लिए एकल विण्डो व वार्ड की व्यवस्था की जाए। कोतवाली थानों पर दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत एफआईआर दर्ज करके आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।र सभी कोतवाली थानों व सार्वजानिक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये जाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिन्दू मौर्या, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय पाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, टीकाराम, रामखेलावन, कुलदीप, भागीरथ, हरिलाल,सुहेब ,रफी ,सुखी, फूलमती, रिंकी,सुनील इंदल आदि दिव्यांगजन उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें