सीतापुर-बिसवां बाजार में चला जागरूकता अभियान
बिसवां। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार ने...
बिसवां। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार ने आगामी 17 मई तक कोरोना कफ्र्यू को बढ़ाने का आदेश दिया है। वहीं नगर पालिका प्रशासन भी अब इसको लेकर सख्त हो गया है। नगर पालिका के आरआई आशीष यादव ने कस्बे के दशहरा बाजार स्थित सब्जी मंडी में कोविड 19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंगलवार से कोई भी दुकानदार सुबह 11 बजे के बाद दुकान नही खोलेगा।
यदि किसी ग्राहक के लिए आवश्यकता पड़ती है। तो दूकानदार से संपर्क कर एक एक कर जाकर सब्जी खरीद सकते हैं। सब्जी बेचने के दौरान ग्राहक व दूकानदार दोनो को कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा। इस मौके पर दीपक बाल्मिकी सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।