Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sin in coaching minor student raped made to drink ganja and liquor 2 teachers arrested for obscene video blackmailing

कोचिंग में पाप: नाबालिग छात्रा को गांजा-शराब पिला रेप, अश्‍लील वीडियो-ब्‍लैकमेलिंग में 2 टीचर अरेस्‍ट

  • छात्रा वर्ष 2022 में काकादेव की एक कोचिंग में नीट की तैयारी करने आई थी। वहां साहिल सिद्दीकी बायोलॉजी और विकास पोरवाल केमिस्ट्री पढ़ाते थे। साहिल ने जनवरी 2023 में छात्रा को इंदिरा नगर में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर बुलाया। वहां पर साहिल ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। हिन्‍दुस्‍तानSat, 9 Nov 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

Rape in Coaching: कानपुर के कल्‍याणपुर क्षेत्र की एक कोचिंग में ऐसा 'पाप' सामने आया है जिससे छात्राएं, उनके अभिभावक और अन्‍य लोग हैरान रह गए हैं। शुक्रवार को यहां दो शिक्षकों को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, बंधक बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कल्याणपुर पुलिस ने ये कार्रवाई छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए की है। मामले की जानकारी पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

फतेहपुर निवासी छात्रा वर्ष 2022 में काकादेव की एक कोचिंग में नीट की तैयारी करने आई थी। वहां साहिल सिद्दीकी बायोलॉजी और विकास पोरवाल केमिस्ट्री पढ़ाते थे। साहिल ने जनवरी 2023 में छात्रा को इंदिरा नगर में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर बुलाया। साहिल द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई लोकेशन के आधार पर छात्रा फ्लैट पर पहुंची। वहां पर साहिल ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। उसने छात्रा की अश्लील फोटो भी ले ली, उसे वायरल करने के नाम पर साहिल ने पीड़िता को कई बार केशवपुरम स्थित अपार्टमेंट में बुलाकर दुष्कर्म किया। होली के दिन साहिल के फ्लैट में साथी शिक्षक विकास पोरवाल भी नशे की हालत में घुस आया। उसने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। मालूम हो कि एक महीने पहले भी काकादेव की एक कोचिंग में साहिल का किसी छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में छोड़ दिया गया था।

कई बार किया था सुसाइड का प्रयास पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि साहिल के उत्पीड़न से तंग आकर उसने कई बार मुंह खोलने का प्रयास किया, पर वह हरबार परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था। छात्रा ने बताया कि वह डिप्रेशन में आ गई थी। इसके चलते कई बार आत्महत्या करने का प्रयास भी किया।

छात्रा को कैद रखा, गांजा- शराब पिला करता था रेप

काकादेव की कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक साहिल पर रेप पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी गई पांच पेज की तहरीर में नाबालिग छात्रा ने बताया कि फोटो वायरल करने की धमकी देकर साहिल उसे कई बार अपने अपार्टमेंट में बुलाकर दुष्कर्म करता था। छह महीने तक साहिल ने उसे अपने इंदिरानगर वाले फ्लैट में कैद रखकर टॉर्चर किया। लाख गिड़गिड़ाने के बावजूद छात्रा को घर जाने नहीं देता था। साहिल उसे गांजा और शराब का नशा कराता था। आरोप है कि घर से हॉस्टल के लिए आने वाली फीस भी साहिल ले लेता था।

पीड़िता ने बताया कि साहिल कुछ भी कहने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। नीट का रिजल्ट आने के बाद मां ने घर वापस बुला लिया। पीड़िता ने बताया कि साहिल के अत्याचारों से वह टूट चुकी थी। उसने कई बार उसके चंगुल से निकलने का प्रयास भी किया था।

वायरल वीडियो देख कराई रिपोर्ट

पीड़िता ने बताया कि साहिल का डर इस कदर था कि उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात छोड़ दी थी लेकिन यूट्यूब पर अपना साहिल के साथ वायरल वीडियो देखकर उसे सजा दिलाने की ठान ली।

मां के झूठ बोलने पर बची जान

छात्रा ने बताया कि 2023 में नीट का रिजल्ट आने के बाद उसने मां को फोन कर कानपुर से ले जाने की बात कही। साहिल ने उसे न ले जाने के लिए पीड़िता की मां को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन मां ने उसे झूठ बोला कि घर में पिता की ही चलती है। वह बीएचएमएस की पढ़ाई कराना चाहते हैं। इसके बाद साहिल के चंगुल से वह छूट सकी।

एक महीने पहले भी पकड़ाया था

एक महीने पहले काकादेव की एक कोचिंग में छात्रा के साथ अश्लील हरकतों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। साहिल के पक्ष में सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए थे और उसके समर्थन में नारेबाजी की थी। छात्रा की ओर से कोई शिकायत न मिलने पर पुलिस ने साहिल को छोड़ दिया था।

कई लड़कियों को जाल में फंसा चुका

सूत्रों के मुताबिक आरोपी दिलफेंक किस्म का है। वह कोचिंग मंडी की 50 से ज्यादा लड़कियों के साथ गलत हरकतें कर चुका है। बताया जा रहा है कि उसके मोबाइल में कई छात्रों के अश्लील और न्यूड वीडियो भी मिले हैं। हालांकि पुलिस ऐसे किसी मामले की पुष्टि नहीं कर रही है।

क्‍या बोली पुलिस

कल्‍याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडेय ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। छात्रा का मेडिकल और बयान भी कराए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें