Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़similar story like that of atul subhash came to light from prayagraj secret of siddharth s death revealed through audio

अतुल सुभाष जैसी ही कहानी प्रयागराज से आई सामने, ऑडियो से खुला सिद्धार्थ की मौत का राज

  • पुलिस को माया ने बताया कि उसके बेटे सिद्धार्थ ने 18 दिसंबर 2023 को मंदिर में सोनम से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। आरोप है कि सोनम ससुराल से अलग अपने पति के साथ रहने की जिद करती थी। रिश्ता हमेशा के लिए खत्म करने के लिए वह 5 लाख रुपये की मांग कर रही थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 16 Dec 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर बेंगलुरु में फांसी लगाने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मौत को गले लगाने से पहले अतुल ने वीडियो बनाकर अपनी आपबीती बयां की थी। कुछ इसी तरह की कहानी प्रयागराज के करेली में सामने आई है। करेली में फांसी लगाने वाले सिद्धार्थ केसरवानी के मोबाइल से मिली कॉल रिकार्डिंग से उत्पीड़न की कहानी सामने आई है। युवक की मां ने बहू के खिलाफ करेली थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

करेली पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंद्रजीत केसरवानी परिवार के साथ भावापुर करेली में रहते हैं। इंद्रजीत की पत्नी माया ने अपनी बहू सोनम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि 24 नवंबर की सुबह उनका बेटा सिद्धार्थ सीढ़ी की रेलिंग पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था।

पुलिस को माया ने बताया कि उसके बेटे सिद्धार्थ ने 18 दिसंबर 2023 को मंदिर में सोनम से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। वह ससुराल से अलग अपने पति के साथ रहने की जिद करती थी। आरोप है कि सोनम रिश्ता हमेशा के लिए खत्म करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी। विवाद बढ़ने पर पहले करेली और फिर महिला थाने में पुलिस ने पंचायत कराई। लेकिन समझौता न हो सका। आरोप है कि वह कॉल करके सिद्धार्थ को परेशान करने लगी थी। सिद्धार्थ के मोबाइल में मिले कॉल रिकार्डिंग में वह धमकी देती है कि जाकर मर जाओ, उसे फर्क नहीं पड़ता है। इस तरह की रिकार्डिंग के आधार पर सिद्धार्थ की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें