Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsThe number of tourists visiting Kapilvastu decreased due to fear of Corona

कोरोना के डर से कपिलवस्तु आने वाले पर्यटकों की संख्या घटी

Siddhart-nagar News - चीन में फैले कोरोना वायरस का असर बौद्ध तीर्थस्थलों पर साफ दिखाई दे रहा है। फरवरी माह में बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु में विदेशी पर्यटकों की संख्या दहाई का भी आंकड़ा अब तक पार नहीं कर सकी। जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 10 Feb 2020 11:50 PM
share Share
Follow Us on

चीन में फैले कोरोना वायरस का असर बौद्ध तीर्थस्थलों पर साफ दिखाई दे रहा है। फरवरी माह में बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु में विदेशी पर्यटकों की संख्या दहाई का भी आंकड़ा अब तक पार नहीं कर सकी। जबकि पिछले साल हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक दर्शन करने आए थे।

कोरोना वायरस भले ही चीन में फैला हो पर उसके असर को पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है। जिले में भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु है जहां उन्होंने अपने जीवन के प्रथम 29 साल गुजारे थे। यहीं पर उनकी अस्थि का अष्टम भाग भी मुख्य स्तूप में दफन था। स्तूप का दर्शन करने प्रति वर्ष हजारों की संख्या में बौद्ध धर्म के मानने वाले देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और अपना शीश बुद्ध स्थली पर झुका कर सुख, समृद्धि की दुआ करते हैं। लेकिन चीन में इस साल जनवरी के मध्य से ही कोरोना वायरस क्या फैला उनकी संख्या में रिकार्ड कमी आ गई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जनवरी 2019 की तुलना में इस बार पांच गुना कम विदेशी पर्यटक आए। फरवरी की तो इतनी बुरी स्थिति है कि अब तक दहाई का आंकड़ा भी विदेशी पर्यटक पूरा नहीं कर सके। कोरोना वायरस की वजह से लगातार घट रही विदेशी पर्यटकों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। उनके आने से भारत को विदेशी मुद्रा मिलती थी जो फिलहाल प्रभावित होकर रह गई है।

--------

बौद्धिष्ट मुल्कों के आते हैं विदेशी पर्यटक

भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु चीन, जापान, श्रीलंका, थाईलैंड, बर्मा, दक्षिण कोरिया सहित अन्य बौद्धिष्ट देशों के पर्यटक आते रहते हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या श्रीलंका के बौद्धिष्टों की होती है। चीनी पर्यटकों की संख्या लगभग 40 प्रति माह होती है।

---------

जनवरी व फरवरी माह में कपिलवस्तु में बौद्ध स्थल का दर्शन करने के लिए आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में काफी कमी आई है।

डॉ. अरविंद कुमार, पर्यटन अधिकारी

----------

देशी विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा

2019

जनवरी --- 6062 (विदेशी), 2962 (देशी)

फरवरी --- 5682 (विदेशी), 2510 (देशी)

2020 जनवरी

जनवरी 1050 (विदेशी), 3300 (देशी)

फरवरी --- मात्र दो विदेशी (अब तक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें