पेंशन को लेकर अटेवा ने किया प्रदर्शन, कहा लड़ाई जारी रहेगी
Siddhart-nagar News - 29 एसआईडीडी 42 : किसान इंटर कॉलेज उस्का बाजार पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते शिक्षक-कर्मचारी

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर मंगलवार को यूपीएस के विरोध में किसान इंटर कॉलेज उस्का बाजार पर विभन्नि विभागों में तैनात शिक्षक-कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश उपाध्याय ने कहा कि एक अप्रैल से केंद्र सरकार ने नौकरियों में यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पूरे देश का शिक्षक व कर्मचारियों ने विरोध करने का निर्णय लिया है। इसको काला दिवस के रूप में मनाया रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की रक्षा करने वाले अर्धसैनिक बलों और सरकारी कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाल कर उनके बुढ़ापे की लाठी को मजबूत करे। इससे संबंधित ज्ञापन प्रशासन को सौंप एनपीएस व यूपीएस को समाप्त करने की मांग की। यह भी तय किया गया कि एक मई को जंतर-मंतर दिल्ली पर कर्मचारी व्यापक विरोध-प्रदर्शन करेंगे। सभी ने एक स्वर में यूपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। इस अवसर पर सुनील पांडेय, राम दरश यादव, राजेश यादव, रामपूजन वर्मा, अविनाश, अशोक यादव, विजय कुमार, अंबरीष मिश्र, आशीष मौर्य, हृदयनारण मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।