Notification Icon

पंचायत भवनों में नहीं हो रहा ऑनलाइन आवेदन

ककरहवा के बर्डपुर क्षेत्र के गांवों में ग्राम सचिवालय और पंचायत भवनों में आय, जाति, निवास, जन्म, और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। लोगों को इसके लिए परेशान होना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 19 Sep 2024 01:53 PM
share Share

ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के गांवों में बने अधिकतर ग्राम सचिवालय व पंचायत भवनों में आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। बीडीओ सुरेश कुमार ने बताया कि पंचायत भवनों व ग्राम सचिवालयों में तैनात पंचायत सहायक की ओर से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। पंचायत सहायक के पंचायत भवन पर न बैठने व आवेदन न करने पर जिला प्रशासन को सीधे बताएं। ताकि एडीओ पंचायत, सचिव व पंचायत सहायक पर तत्काल कार्रवाई हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें