जर्जर बिजली के तार से लगी आग, 30 बीघा गेहूं की फसल राख
Siddhart-nagar News - सोहना के इटवा क्षेत्र के सुहेलवा चरखवा गांव में शनिवार रात जर्जर बिजली तार से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल में आग लगा दी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन लगभग 30 बीघा फसल जलकर राख हो गई। घटना की...

सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा क्षेत्र के सुहेलवा चरखवा गांव के सिवान में शनिवार रात जर्जर बिजली तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि जब तक ग्रामीण इस पर काबू पाते लगभग 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान इरशाद अहमद और मनीष सिंह ने घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी। ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में अचल, विंदेश्वरी, कपिल और वाजिद की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना स्थानीय लाइनमैन की लापरवाही से हुई है। हल्का लेखपाल सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।