Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरDamaged Road in Siddharthnagar 40 Crore Rupees Spent Issues Arise in Just Two Years

दो साल में ही टूटने लगी 40 करोड़ की सड़क

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग का निर्माण दो साल पहले 40 करोड़ रुपये में हुआ था। अब सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। विभाग का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 18 Sep 2024 09:24 AM
share Share

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम डुमरियागंज से चंद्रदीप घाट जाने वाली सड़क दो साल के अंदर ही टूटने लगी है। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। विभागीय जिम्मेदारों का दावा है कि बाढ़ का पानी लगने से सड़क कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई है। मरम्मत कराने की प्रक्रिया चल रही है।

वर्ष 2020 के आखिरी महीने में डुमरियागंज-चंद्रदीपघाट मार्ग के उच्चीकरण व चौड़ीकरण को लेकर शासन ने स्वीकृति दी थी। 2021 के फरवरी माह में तत्कालीन विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह और सांसद जगदंबिका पाल ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद उसे पूरा होने में करीब डेढ़ वर्ष का समय लग गया। 17.10 किमी लंबी सड़क पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च हुए लेकिन दो वर्ष के भीतर ही मार्ग डैमेज होने लगा। क्षेत्र के संतोष पांडेय, वीरेंद्र दुबे, ऐश मोहम्मद, दिनेश पाण्डेय, अरविंद पाल आदि लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी की गई है। इससे दो साल के भीतर ही सड़क टूटने लगी।

डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट पर कुछ स्थानों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया था इससे सड़क उन जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई है। मरम्मत की प्रक्रिया चल रही है।

विवेक राय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें