Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरAmandeep Shukla Joins CRPF Following Father s Legacy of 30 Years of Service

पिता के नक्शे-कदम पर चल बेटा करेगा देश सेवा

कुशीनगर के अमनदीप शुक्ला ने अपने पिता अरविंद शुक्ला के नक्शे-कदम पर चलकर सीआरपीएफ में उप निरीक्षक के रूप में प्रशिक्षण पूरा किया। पासिंग आउट परेड में माता-पिता की उपस्थिति में उन्हें बैज मिला, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 30 Sep 2024 03:25 AM
share Share

कुशीनगर। 30 वर्षों तक फौज में सेवा देने वाले तमकुही विकास खंड के देवपोखर गांव के टोला किशुनदेवपट्टी निवासी अरविंद शुक्ला का बेटा अमनदीप शुक्ल पिता के नक्शे-कदम पर चल कर देश सेवा का संकल्प लिया है। अमनदीप ने भारत के प्रमुख केंद्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ में कोयंबटूर में शनिवार को प्रशिक्षण पूरी की। इसके बाद पासिंग आउट परेड सेरेमनी और सत्यापन समारोह में अमनदीप शुक्ल को एंटोनी जनरल ने माता -पिता के उपस्थिति में बैज लगाया तो उसे देख माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू छलक गये। कोयंबटूर के केंद्रीय प्रशिक्षण कॉलेज में पासिंग आउट परेड सेरेमनी आयोजित हुआ। सितंबर 2023 से प्रशिक्षण हासिल कर रहे 96 ए बैच के 567 कैडेट ट्रेनिंग पूरी कर उपनिरीक्षक बने। इसमें जिले के किशुनदेवपट्टी का अमनदीप शुक्ल शामिल रहा। पासिंग परेड सेरेमनी के बाद एंटोनी जनरल की उपस्थिति में माता-पिता ने स्टार लगाया तो पिता की आंखें नम हो गईं। अमनदीप के पिता अरविंद शुक्ला खुद युवाओं के लिए नजीर है और उन्होंने वर्ष 1985 से लेकर 2015 तक भारतीय सेना में सेवाएं दी है। उनसे प्रेरित होकर बेटे ने यह मुकाम हासिल की है। अमनदीप शुक्ल ने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से की। लखनऊ से एमबीए करने के साथ तैयारियों में लगा रहा। पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए उनके मार्गदर्शन में तैयारी की और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में उप निरीक्षक बन गया। अमन कोयंबटूर में प्रशिक्षण ले रहा था। उसके इस उपलब्धि पर पिता अरविंद शुक्ला, लल्लन शुक्ला, माता शीला शुक्ला, गीता शुक्ला, बहन डा. अंशु शुक्ला, अमृता शुक्ला, नित्यानंद पाण्डेय, रजनीकांत शुक्ला, समीर शुक्ला, नन्हें पांडेय, शिशिर पांडेय, आदित्य पाण्डेय, रूपेश पांडेय आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें