श्रावस्ती-सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर लगाई मुहर
Shravasti News - श्रावस्ती के जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय चुनावों में बैलेट पेपर प्रणाली को फिर से लागू करने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम...
श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय चुनावों में बैलेट पेपर सिस्टम को फिर से लागू करने की मांग वाली दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता के ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को खारिज कर दिया है। डीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि नेता ईवीएम की विश्वसनीयता पर तभी सवाल उठाते हैं। जब वे चुनाव हार जाते हैं। याचिका को खारिज करते हुए पीठ ने टिप्पणी की अगर आप चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होती है। जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।