Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSpecial Juvenile Police Unit Meeting in Shrawasti Discussing Child Labor Child Marriage and POCSO Act

बालश्रम व बाल विवाह रोकने पर हुई चर्चा

Shravasti News - श्रावस्ती में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक हुई। बैठक में बाल श्रम, बाल विवाह, और पोक्सो एक्ट पर चर्चा हुई। सीओ संतोष कुमार और सतीश कुमार शर्मा ने योजनाओं की जानकारी दी। सभी बाल कल्याण...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 20 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बालश्रम व बाल विवाह रोकने पर हुई चर्चा

श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में गुरुवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक हुई। बैठक में बाल श्रम, बाल विवाह रोकने व पोक्सो एक्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ भिनगा संतोष कुमार व सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा ने की। जिसमें पॉस्को एक्ट के साथ ही साथ बाल विवाह रोकने व सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। संतोष कुमार ने पीड़िता के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्ति आभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंक समानता, नारी शक्ति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि यदि किसी बाल अपचारी की ओर से कोई घटना की जाती है तो अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के अनुसार ही कार्यवाही करें। सभी बाल कल्याण अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर सरकार की ओर से बाल श्रम के विरुद्ध चलायी जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें। जिससे योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जा सके। इण्डो नेपाल सीता क्षेत्र से सटे गांवों में चौपाल लगाकर बाल विवाह न करने के लिए प्रेरित करें साथ ही वहां के ग्राम प्रहरियों को बताएं कि बाल विवाह से सम्बन्धित कोई मामला संज्ञान में आये तो पुलिस व सीडब्लूसी को सूचना दें। कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं के सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोकने के लिए विशेष बल दिया जाय। बैठक में प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी मोहम्मद दानिश आजम, प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम, प्रभारी मीडिया सेल शशि शेखर जरोरा, डिप्टी सीएमओ डा रोहित, अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड विश्राम पासवान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें