टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित किया गया
Shravasti News - श्रावस्ती में, टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें उपचार और पोषण पोटली प्रदान की जा रही है। सीएचसी सिरसिया में 30 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी सक्षम व्यक्तियों से टीबी मुक्त...

श्रावस्ती, संवाददाता। टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें उपचार मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही पोषण पोटली का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को सीएचसी सिरसिया में 30 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। सीएचसी सिरसिया में गुरुवार को पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी अलर्ट संस्था की ओर से सिरसिया क्षेत्र के गोद लिए गए 30 मरीजों को माह फरवरी व मार्च के लिए पोषण पोटली का वितरण किया गया। पोलटी का वितरण सीएचसी अधीक्षक डा प्रवीण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि सभी सक्षम व्यक्ति को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के टीबी मुक्त भारत के अभियान में शामिल होकर टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा पोषण प्रदान करने के साथ ही मरीजों को मानसिक संबल दें। जिससे वह उपचार पूरा कर शीघ्र स्वस्थ हो सकें। समय से इलाज होने से मरीज के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब नहीं होती। वहीं जिला समन्वयक रवि कुमार मिश्र ने कहा कि पूर्ण उपचार प्राप्त करने पर बिगड़ी टीबी होने का खतरा नहीं रहता है। मरीज से प्रेम पूर्ण व्यवहार करें जिससे वह बीमारी से जल्द ठीक हो सके। इस मौके पर अनुपम श्रीवास्तव, अरविंद बांछिल, टीबी चैंपियन संतोष कुमार, लेप्रोसी चैंपियन महादेव प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।