स्टाफ नर्स से आशा बहू ने की मारपीट, बेटे ने की अभद्रता
Shravasti News - जमुनहा में प्रसव कराने आई आशा बहू संध्या गुप्ता ने स्टाफ नर्स खुशबू वर्मा के साथ मारपीट की। प्रसव पीड़ा के दौरान स्टाफ नर्स ने रेफर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को कहा, जिससे विवाद शुरू हुआ। संध्या के...

जमुनहा, संवाददाता। बहू को लेकर प्रसव कराने सीएचसी आई एक आशा ने स्टाफ नर्स से मारपीट की। वहीं आशा बहू के बेटे ने अभद्रता करते हुए स्टाफ नर्स को धमकी दी। स्टाफ नर्स ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना निवासी संध्या गुप्ता पत्नी अमर चन्द आशा बहू है। रविवार सुबह संध्या की अपनी बहू पूजा पत्नी जय प्रकाश को प्रसव पीड़ा हो रही थी। जिस पर आशा बहू संध्या गुप्ता उसे प्रसव कराने के लिए सीएचसी मल्हीपुर लाई थी। सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स खुशबू वर्मा का आरोप है कि प्रसूता को प्रसव पीड़ा हो रही थी।
इस पर उसकी सास आशा बहू संध्या निजी अस्पताल ले जाने को कह रही थी। इस पर खुशबू वर्मा ने रेफर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को कहा। इसी बात पर स्टाफ नर्स व आशा बहू संख्या के बीच तीखी नोंक झोंक शुरू हो गई। स्टाफ नर्स का आरोप है कि आशा बहू संख्या ने उससे मारपीट शुरू कर दी और पिटाई करने लगी। वहीं उसका पुत्र जय प्रकाश गाली कलौज करते हुए धमकी देने लगा। स्टाफ नर्स ने मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना से सीएचसी के चिकित्सक व कर्मचारियों में आक्रोश है और उनका कहना है कि कार्यस्थल पर इस तरह का बर्ताव स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।