अवैध ई-रिक्शा के विरुद्ध परिवहन विभाग ने चलाया अभियान
Shravasti News - श्रावस्ती में बिना नंबर के चल रहे अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ प्रदेश सरकार ने कार्रवाई शुरू की है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने जांच की, जिसमें नौ ई-रिक्शा का चालान...

श्रावस्ती, संवाददाता। अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश प्रदेश सरकार ने दिए हैं। इसी क्रम में श्रावस्ती में भी बिना नंबर के चलने वाले ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को जिले भर में संचालित ई-रिक्शा की जांच की। इस दौरान नौ ई-रिक्शा का चालान किया गया। इनमें से चार को सीज किया गया है। जबकि एक वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के सवारी ले जाते पाया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान अथवा अन्य जगहों पर कोई भी मोटर यान तभी संचालित किया जाएगा, जब उसका रजिस्ट्रीकरण हो गया हो। बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों के संचालन से एक ओर जहां राजस्व की क्षति होती है। वहीं दूसरी ओर से अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों से यातायात में अवरोध व दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेश पर एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक परिवहन विभाग की ओर से अवैध एवं अपंजीकृत ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसमें परिवहन विभाग के साथ पुलिस विभाग भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।