Fire Safety Awareness SSB Conducts Mock Drill in Shravasti मॉकड्रिल करके बताया आग से बचाव का तरीका, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsFire Safety Awareness SSB Conducts Mock Drill in Shravasti

मॉकड्रिल करके बताया आग से बचाव का तरीका

Shravasti News - श्रावस्ती में गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। आग से बचाव के लिए एसएसबी मुख्यालय भिनगा में अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में जवानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 2 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
मॉकड्रिल करके बताया आग से बचाव का तरीका

श्रावस्ती, संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही सावधानी के बारे में भी बताया जा रहा है। बुधवार को एसएसबी मुख्यालय भिनगा में अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने किया। एसएसबी मुख्यालय में आयोजित माकड्रिल में आपातकालीन परिस्थितियों में जवानों की तत्परता को परखा गया और आधुनिक अग्निशमन तकनीकों से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान जवानों ने विभिन्न प्रकार के अग्निशमन तकनीकों का प्रदर्शन किया और आग पर काबू पाने की रणनीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया। कमांडेंट ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास न केवल जवानों की सुरक्षा करती है। बल्कि आम जनता को भी जागरूक करने का कार्य करती हैं। सभी जवान सतर्क रहें और आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।