Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shivpal Yadav said that Write the names of dishonest officers in red ink

बेईमान अफसरों का नाम लाल स्याही से लिखकर रखें, सिखाया जाएगा सबक; शिवपाल यादव की चेतावनी

  • सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को अंबेडकरनगर के गोपालपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी बेईमानी करने की कोशिश करता है तो कार्यकर्ता उसका नाम लाल स्याही से लिखकर रख लें। समय आने पर उन्हें सबक अवश्य सिखाया जाएगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

यूपी उपचुनाव की घोषणा के बाद सपा एक्टिव हो गई है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अंबेडकरनगर के गोपालपुर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा कहती कुछ है और करती है। भाजपा से अधिक बेईमान और कोई सरकार हो ही नहीं सकती।

पूर्व मंत्री और सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव की व्यवस्था में लगे अधिकारी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने का कार्य करें। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। अगर कोई अधिकारी जरा सी बेईमानी करने की कोशिश करता है तो पार्टी कार्यकर्ता उसका नाम लाल स्याही से स्पष्ट रूप से लिखकर रख लें। समय आने पर उन्हें उनकी गलती का सबक अवश्य सिखाया जाएगा। आगे कहा कि भाजपा का काम देश व प्रदेश में एक दूसरे को आपस में लड़ाने का है। उसके कुचक्र को देश व प्रदेश की जनता भली भांति समझ चुकी है। अब वह उसके झांसे में आने वाली नहीं है। कहा कि भाजपा रोजगार के अवसरों को पूरी तरह खत्म करना चाह रही है।

ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव कांग्रेस के लिए तीसरी सीट छोड़ने को तैयार, इस सीट को देने का संकेत

शिवपाल यादव ने आगे कहा कि सपा सरकार में किसान कभी डीएपी के लिए लाइन नहीं लगता था लेकिन इस सरकार में तो लाइन लगाने के बाद भी किसानों को उर्वरक नसीब नहीं हो रही है। उपचुनाव शोभावती वर्मा को कम से कम 51 हजार मतों से जिता कर विधानसभा में भेजने की अपील की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें