धांधली करने वाले अफसरों को चिह्नित करना, सपा सरकार आने पर होंगे दंडित…कानपुर में बोले शिवपाल यादव
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि धांधली करने वाले अफसरों को चिह्नित करना, सपा सरकार आने पर उन्हें दंडित किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी आततायी भाजपा के शिकार हुए हैं। सरकार और स्थानीय प्रशासन ने गलत तरीके से उन्हें जेल भेजा है। हम भरोसा दिलाते हैं कि इरफान हमेशा सीसामऊ से विधायक रहेंगे। पहले हाजी मुश्ताक और इरफान सोलंकी को भाजपा यहां से हरा नहीं सकी। नसीम की जीत को इरफान की जीत मानेंगे। नसीम की हिम्मत को सलाम पेश करता हूं, जो भाजपा की आंखों से आंखें मिलाकर चुनावी मैदान में हैं।
सपा महासचिव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि धांधली करने वाले अफसरों को चिह्नित करना, सपा सरकार आने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। दरअसल शिवपाल रविवार को पीपीएन मार्केट में नसीम सोलंकी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस, सपा समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं से एकजुट रहकर चुनाव लड़ाने का वादा लिया।
शिवपाल ने आरोप लगाया कि सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा की मदद के लिए सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि सीनियर अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराएंगे। बेईमानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि सरकारी नौकरी करने से पहले ईश्वर और संविधान की निष्पक्षता और ईमानदारी की शपथ ली थी। अगर कोई अधिकारी निष्पक्ष नहीं रहता है तो याद रखना। भाजपा की सरकार हमेशा नहीं रहेगी। ऐसे अफसरों की जांच कराकर दंडित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर से पहले कानपुर समेत आसपास के जिलों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। अगर भाजपा के लोगों ने बेईमानी करने की कोशिश की तो सीमावर्ती जिलों के कार्यकर्ता मुस्तैद रहेंगे। बेईमानी हुई तो सपाइयों और इंडिया गठबंधन के लोगों को मुकाबला करना होगा। वे खुद भी कानपुर की किसी सीमा पर मतदान के दिन मौजूद रहेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उपचुनाव की सभी नौ सीटों को जीतने का दावा किया। कहा कि सपा अध्यक्ष ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है, इसका असर इस चुनाव में दिखेगा।
किसी भी हालत में जीतनी है सीसामऊ सीट: किशोरी
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि भीड़ ने यह तय कर दिया है कि पीडीए और इंडिया गठबंधन की जीत होगी। कांग्रेसियों ने जिस तरह लोकसभा में मेहनत की है, उसी लगन से नसीम सोलंकी को चुनाव लड़ाकर जीत दिलानी है। शिवपाल का आना यह संदेश है कि किसी भी हालत में यह सीट जीतनी है। यह कांग्रेस आलाकमान के निर्देश भी हैं। उन्होंने नसीम को बेटी-बहन समझकर आशीर्वाद देने की अपील की। बोले कि ऐसी कोई भी बात नहीं होने देनी है जिससे सांप्रदायिक ताकतों को लाभ मिले क्योंकि हिन्दुस्तान धार्मिक सहनशीलता का देश है, धार्मिक कट्टरता का नहीं।
भावुक होकर बोलीं नसीम, मुझे घेरा जा रहा
नसीम सोलंकी मंच पर भावुक होकर बोलीं कि मुझे घेरने की कोशिश हो रही है। 13 नवंबर को अधिक से अधिक वोट डालकर मजबूत करने की कोशिश करें। सपा के जालौन सांसद नारायणदास अहिरवार, सीसामऊ प्रभारी राजेंद्र कुमार, सह प्रभारी सुनील साजन, विधायक अमिताभ बाजपेई, मोहम्मद हसन रूमी, सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, शैलेंद्र यादव, बंटी सेंगर, आशीष चौबे, आलोक मिश्रा, संजीव दरियाबादी आदि मौजूद रहे।