Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shivpal Singh yadav says CM Yogi language not like a saint on uncle nephew terror comment

योगी के चाचा-भतीजा का आतंक बयान पर बरसे शिवपाल, बोले- भाषा संत जैसी नहीं लगती

  • समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की भाषा संतों जैसी नहीं लगती है। योगी ने चाचा-भतीजा के आतंक वाला एक बयान दिया था।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, इटावा, वार्ताThu, 5 Sep 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अपनी भाषा शैली से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहीं भी संत नही लगते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आप को बेशक संत कहते हों लेकिन उनकी भाषा कहीं से भी संत जैसी नहीं लगती है। शिवपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दीपक बुझने वाला है। राजनीति में कोई परमानेंट नहीं होता है। सरकार तो बदलेगी लेकिन जो परंपरा वह डाल रहे हैं, वह अच्छी नहीं है। 

सीएम योगी के चाचा-भतीजा के आतंक वाले बयान पर शिवपाल ने इटावा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी जो बातें कर रहे हैं, वह ना तो देश हित में है और ना समाज हित में। संत इस तरह की बातें कभी नहीं करते हैं। योगी भले संत के कपड़े पहने हुए हैं लेकिन भाषा शैली से वे संत नहीं लगते हैं। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने दूसरे दलों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सुना है, उनकी भाषा बड़ी ही शालीनता भरी होती है।

आदमखोर भेड़ियों जैसा था चाचा-भतीजे का आतंक; योगी का अखिलेश के बुलडोजर बयान पर भी पलटवार

उत्तर प्रदेश में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर शिवपाल ने कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहा है, उस पर कोई कंट्रोल नहीं हो रहा है। महिलाओं के साथ रेप की घटना को रोक नहीं पा रहे हैं, विकास कर नहीं रहे हैं, कुछ काम नहीं कर रहे हैं। सुलतानपुर एनकाउंटर के सवाल पर यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सवाल उठ रहे हैं, इनकी जांच होनी चाहिए।

जौनपुर में मंत्री और पत्रकार के बहस पर शिवपाल ने कहा कि ये लोग जनता को भी नहीं छोड़ रहे हैं और पत्रकारों को भी नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने कहा कि आतंक तो अब है, पहले आतंक नहीं था। इस तरीके से शासन रहा तो जनता निर्णय लेगी, उप चुनाव में भी परिणाम अच्छे आएंगे और 2027 में बदलाव होगा।

बुलडोजर के दिमाग नहीं होता, पता नहीं जनता कब स्टेरिंग बदल दे? अखिलेश का योगी को करारा जवाब

शिवपाल सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 2027 में सपा की सरकार आने पर गोरखपुर में बुलडोजर चलेंगे। सपा महासचिव ने कहा कि भाजपा जिन परंपराओं को डाल रही है, वह तो आगे बढ़ेगी।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें