Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़she gave sleeping pills to her husband and then killed him with an axe razia hatched a conspiracy with her lover Roman

पति को नींद की गोली दी फिर कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा, रजिया ने प्रेमी रोमान संग मिलकर रची साजिश

  • रजिया का अपने भांजे भटौली निवासी रोमान से अवैध संबंध है। उसमें बाधा बनने पर उसने शनिवार की रात नौशाद की हत्या की योजना बनाई। इसमें रोमान का दोस्त हिमांशु भी शामिल हो गया। रजिया ने पहले पति को नींद की गोली दी, गहरी नींद में जाने के बाद प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर नौशाद को मौत के घाट उतार दिया।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाTue, 22 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
पति को नींद की गोली दी फिर कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा, रजिया ने प्रेमी रोमान संग मिलकर रची साजिश

देवरिया के चर्चित नौशाद अहमद हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया। पत्नी रजिया सुल्ताना उर्फ शिबा खातून ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर नौशाद की हत्या की थी। भांजे के प्रेम में दीवानी रजिया ने पहले पति को नींद की गोली दी और फिर गहरी नींद में जाने के बाद प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से नौशाद को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को सूटकेस में रख कर 50 किमी दूर फेंक दिया। पुलिस ने रजिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि प्रेमी और उसके दोस्त की तलाश जारी है। रजिया सुल्ताना और प्रेमी रोमान ने मिलकर नौशाद की हत्या की खौफनाक साजिश रची थी।

एसपी विक्रांत वीर ने सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली के रहने वाले नौशाद अहमद की शादी बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के पड़री की रजिया सुल्ताना उर्फ शिबा खातून से हुई थी। रजिया का अपने भांजे भटौली निवासी रोमान से अवैध संबंध है। उसमें बाधा बनने पर उसने शनिवार की रात नौशाद की हत्या की योजना बनाई। इसमें रोमान का दोस्त हिमांशु निवासी विशौली माफी, थाना मईल भी शामिल हो गया।

ये भी पढ़ें:देवरिया की रजिया भी मुस्‍कान जैसी, पढ़ें पत्‍नी के हाथों कत्‍ल की इनसाइड स्‍टोरी

शनिवार रात भोजन के दौरान रजिया ने पति को नींद की गोली दे दी। रात करीब दो बजे रजिया, रोमान व हिमांशु ने कुल्हाड़ी और स्टील के चापड़ से नौशाद की हत्या कर दी। रजिया ने शव सूटकेस में रखा। रविवार की भोर में रोमान और हिमांशु ने तरकुलवा के पकड़ी छापर पटखौली में सूटकेस फेंक दिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। रजिया को जेल भेज दिया गया है।

दिन भर गांव में तैनात रही पुलिस

घटना के बाद से ही भटौली गांव में पुलिस की दौड़ती नजर आई। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव दिन में पांच बार गांव पहुंचे। आरोपी के घरों पर ताला जड़ा हुआ था। फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत तीन टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लेने का पुलिस दावा कर रही है। दोनों के मोबाइल बंद होने के चलते पुलिस को दोनों का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें:गुनाह खुद देता है होने का सबूत..., देवरिया की कातिल पत्‍नी पहुंची सलाखों के पीछे

रजिया और रोमान ने साथ ही रची थी हत्या की साजिश

नौशाद की हत्या के पीछे बड़ा राज छुपा हुआ है। नौशाद 15 दिन की छुट्टी पर दुबई से घर आए थे। उन्हें दो दिन बाद ही दुबई लौट जाना था। रजिया सुल्ताना व रोमान ने उनकी हत्या की साजिश रची और फिर हत्या कर फेंक दिया। उनकी साजिश थी कि दो दिन बाद वह घूम कर यह कहते कि नौशाद दुबई चले गए और यह दोनों पति-पत्नी की तरह यहां रहने लगते। बाद में उनका फोन न लगना व अन्य तरह की बातें करते। संयोग से 12 घंटे में ही पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया और पूरी कहानी सामने आ गई। न तो रजिया सुल्ताना ने दोपहर तक किसी से नौशाद के गायब होने की सूचना दी थी और न ही पुलिस को। अगर रजिया की बात रोमान मान जाता और नदी में शव को बहा देता तो शायद अपने मकसद में कामयाब भी हो जाते। पुलिसिया पूछताछ में रजिया सुल्ताना ने यह बात कबूल भी की है।

घंटों छकाती रही रजिया

जब पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किया तो रजिया पुलिस को घंटों छकाती रही। पति के गायब होने की बात कहती रही। हालांकि दूसरे बैग में खून का धब्बा मिलने पर पुलिस नजदीक पहुंच गई। इसके अलावा जिस बेड पर नौशाद सोए थे, उस बेड सीट को भी धो दिया गया था। हालांकि जिस हथियार से हत्या की गई थी, उन पर कुछ खून के धब्बे मिले और पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो पूरी कहानी सामने आ गई। फोरेंसिक टीम ने फर्स तोड़कर नमूना एकत्रित किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें