गुनाह खुद देता है अपने होने का सबूत..., देवरिया की कातिल पत्नी को एक चूक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
- एयरपोर्ट का टैग और पासपोर्ट की फोटो कॉपी। बस इन्हीं 2 सबूतों से पीछा करते-करते पुलिस रजिया तक पहुंच गई। इसके बाद भी रजिया ने पुलिस को उलझाने की काफी कोशिश की लेकिन चंद सवालों में टूट गई और आखिरकार सारा सच उगल दिया। रजिया के मुकद्दर में अब जेल और कचहरी की दुश्वारियां ही दुश्वारियां होंगी।

कहते हैं लाख छिपाने की कोशिश करें पर गुनाह छिपता नहीं है। यह खुद ही अपने होने की गवाही दे देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है देवरिया के नौशाद हत्याकांड में। नौशाद के कत्ल की आरोपी उसकी पत्नी रजिया सुल्तान ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन बस एक चूक ने चंद घंटों के अंदर उसे घर की महफूज चहारदीवारी से सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल, रजिया और कत्ल में साथ देने वाले उसके प्रेमी रोमान और रोमान के दोस्त ने जिस सूटकेस में नौशाद की लाश का पैक किया उससे एयरपोर्ट का टैग और पासपोर्ट की फोटो कॉपी निकालना भूल गए। बस इन्हीं दो सबूतों से पीछा करते-करते पुलिस रजिया तक पहुंच गई। इसके बाद भी रजिया ने पुलिस को उलझाने की काफी कोशिश की लेकिन चंद सवालों में टूट गई और आखिरकार सारा सच उगल दिया। पति और बेटी के साथ अब तक हंसी-खुशी जिंदगी जी रही रजिया के मुकद्दर में अब जेल और कचहरी की दुश्वारियां ही दुश्वारियां होंगी। अब तक फरार रोमान और उसका दोस्त हिमांशु भी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे। उधर, नौशाद के न रहने और मां रजिया के जेल जाने के बाद दोनों की आठ साल की मासूम बेटी के भविष्य का क्या होगा? फिलहाल कोई नहीं बता पा रहा है।
रजिया सुल्तान, उसके प्रेमी रोमान और रोमान के दोस्त हिमांशु ने शनिवार की रात बड़ी बेरहमी से नौशाद को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के वक्त पत्नी होते हुए रजिया ने जरा भी रहमदिली नहीं दिखाई। नौशाद कहीं बच न जाए, इसलिए उसके शरीर पर धारदार हथियार से नहीं, बल्कि छह से अधिक बार हमला कराया। नौशाद के मर जाने का पूरा भरोसा हो जाने के बाद तीनों ने मिलकर उसकी लाश को एक बैग में भ्रना चाहा। लेकिन बैग छोटा था और नौशाद की लाश उसमें समा नहीं पा रही थी। तब रजिया को नौशाद के उस बड़े सूटकेस का ख्याल आया जिसे वह दुबई से अपने साथ लाया था। रजिया ने आनन-फानन में वह सूटकेस खाली किया। रजिया ने नौशाद के सूटकेस से उसका सारा सामान निकाल दिया लेकिन एयरपेार्ट के टैग को निकालना भूल गई। नौशाद के पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी उसमें रह गई।
पुलिस के हाथ ऐसे लगा अहम सुराग
नौशाद एक हफ्ते पहले ही दुबई से 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। वह वहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। अभी नौशाद के सूटकेस में कुछ कागजात रखे हुए थे। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए नौशाद के सूटकेस को उनकी पत्नी रजिया और उसके प्रेमी ने खाली कर दिया, लेकिन पासपोर्ट की कॉपी उसी में छूट गई। इसके अलावा सूटकेस पर भी एयरपोर्ट वाला टैग लगा हुआ था। जब फोरेंसिक टीम सूटकेस से नमूने इक्ट्ठा कर रही थी, उसी समय ये दोनों सबूत उसके हाथ लगे। इसके बाद नौशाद की शिनाख्त और मामले का खुलासा होने में देर नहीं लगी। टीम नौशाद के गांव पहुंच गई और पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नौशाद की पत्नी का गांव के रहने वाले भांजे से ही अवैध संबंध है।
कातिलों को लगता था कि उन तक नहीं पहुंच पाएगी पुलिस
हत्या करने के बाद रजिया, रोमान और हिमांशु ने बड़ी चालाकी दिखाई। सूटकेस में नौशाद का शव पैक करते समय पैर अंदर नहीं आया तो बोरे में बांध दिया। बेड शीट से भी पैर को बांध दिया। रजिया ने घर में बिखरा खून और एक-एक चीज की खुद सफाई की। हर तरफ से खुद को निश्चिंत करने की कोशिश की कि कहीं कोई सुराग छूट न जाए। कातिलों को जरा भी नहीं लगता था कि पुलिस चंद घंटे में ही उन तक पहुंच जाएगी। अचानक कुछ घंटे में पुलिस के दरवाजे पर पहुंचते ही रजिया के होश उड़ गए। उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद वह पुलिस को ही घुमाने लगी। रजिया ने पुलिस से कहा कि नौशाद सुबह छह बजे ही घर से निकले हैं।
पति को अवैध संबंधों में रोड़ा मानती थी रजिया
देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भटौली के रहने वाले नौशाद तीन भाई थे। वह दुबई में काम करने लगे तो घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई। तब उन्होंने गांव के बाहर थोड़ी जमीन खरीदी जिस पर डेढ़ साल पहले ही मकान बनवाया था। नौशाद दुबई चले गए तो उनकी पत्नी अपनी इकलौती बेटी के साथ इसी घर में रहती थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव वाले घर पर रहते हैं। नौशाद की गैरहाजिरी में पत्नी रजिया और रिश्ते के भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों के अफेयर की चर्चा आसपास के गांवों में भी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक साल पहले नौशाद जब गांव आए थे तो इन दोनों का मामला उनके सामने भी आ गया था। नौशाद ने सख्ती दिखाई तो पंचायत हुई। पंचायत में यह तय हुआ कि दोनों अब एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे। लेकिन नौशाद के जाने के बाद दोनों का अफेयर फिर से परवान चढ़ गया। दोनों आए दिन मिलने लगे थे। इधर, नौशाद जब वापस लौटे तो रजिया-रोमान का मिलना-जुलना मुश्किल हो गया। दोनों नौशाद को अपनी अय्याशी की राह में रोड़ा मानने लगे।
रजिया के इस रूप से गांववाले हैरान, बेटी शर्मिंदा
रजिया के इस रूप के सामने आने के बाद गांव वाले हैरान हैं। आठ साल की मासूम बेटी भी फफक-फफक कर रो रही और खुद को शर्मिंदा महसूस कर रही है। गांववालों का कहना है कि नौशाद का व्यवहार बहुत अच्छा था। पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने उसे कबूल किया। गांववाले कह रहे हैं कि रजिया ने जो काम किया है उसके लिए उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। नौशाद की हत्या के बाद से पिता मन्नू अहमद का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। वह भी रजिया, उसके प्रेमी रोमान और हिमांशु के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।