Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sharp barricades put up to stop Congressmen Ajay Rai said conspiracy to kill workers

कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगी नुकीली बैरिकेडिंग, अजय राय बोले- कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश

यूपी की योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस बुधवार को विधानभवन का घेराव करेगी। मंगलवार को लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अलग तरह की बैरिकेडिंग लगा दी गई। काफी ऊंची बैरिकेडिंग के सबसे ऊपर बल्लम की तरह दिखने वाली नुकीले लोहे लगे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस बुधवार को विधानभवन का घेराव करेगी। इसमें केंद्र के कुछ बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सरकार ने भी कांग्रेसियों को विधानसभा आने से रोकने की कोशिश सोमवार से ही शुरू कर दी थी। अब मंगलवार को लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अलग तरह की बैरिकेडिंग लगा दी गई। काफी ऊंची बैरिकेडिंग के सबसे ऊपर बल्लम की तरह दिखने वाली नुकीले लोहे लगे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। अजय राय ने कहा कि सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश रच रही है।

अजय राय ने कहा कि विधानभवन घेराव कार्यक्रम से घबराई प्रदेश सरकार पुलिस के माध्यम से नेताओं व कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर रोक रही है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर धरने में शामिल होने से रोका जा रहा है जो कि निहायत ही शर्मनाक और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है।

उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर आम जनता की आवाज को कुचल रही है। सरकार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस तंत्र का इस्तेमाल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रोक रही है। कांग्रेस पार्टी मजबूती से इसका जवाब देगी और प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करेगी। कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकार के तानाशाही रवैये, बेरोजगारी, महंगाई, जैसे मुद्दे पर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि चाहे जितनी नुकीली बैरिकेडिंग सरकार कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगाए, लेकिन वो इससे डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस का विधानभवन घेराव ऐतिहासिक होगा और हम भाजपा के तानाशाही और उसकी दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं है। हम हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे और इस प्रदेश की निरंकुश सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वाराणसी, मुजफ्फरनगर, बागपत और अकबरपुर में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को हाउस एरेस्ट किया है। सरकार की इस कायराना हरकत से कांग्रेस के लोग डरने-घबराने वाले नहीं हैं। इस सरकार की हर तानाशाही के खिलाफ हम लड़ेंगे!

कहा कि आम जनता की समस्याओं का जवाब मांगने के लिए कल 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने लखनऊ आ रहे कांग्रेसजनों को हाउस अरेस्ट करना और बलपूर्वक रोकना भाजपा सरकार के डर को बता रहा है। अमेठी, सिद्धार्थनगर और मुगलसराय में भी पुलिस ने कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को हाउस एरेस्ट कर लिया है। संविधान के रक्षकों की टोली तानाशाही सरकार से डरने वाली नहीं है, हम विधानसभा घेरकर जनता के मुद्दों को जरूर उठाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें