Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीWoman Files Complaint Against Doctor for Incorrect Treatment of Jaundice in Kairana

महिला ने लगाया चिकित्सक पर गलत उपचार करने का आरोप

कैराना क्षेत्र की महिला काजल ने डीएम को शिकायत पत्र देकर टंकी रोड के चिकित्सक पर जाड का गलत उपचार करने का आरोप लगाया है। चिकित्सक ने आधी जाड निकाल दी और आधी को छोड़ दिया, जिससे सेपटिक फैल गया। काजल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 3 Sep 2024 06:49 PM
share Share

कैराना क्षेत्र के गांव दभेडी बुर्जुग निवासी एक महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर शहर के टंकी रोड निवासी एक चिकित्सक पर जाड का गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। मंगलवार को दभेडी बुर्जुग निवासी काजल पुत्री धर्मपाल ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि जाड में अधिक दर्द होने पर उसने शहर के टंकी रोड निवासी एक चिकित्सक को जाड दिखाई थी। आरोप है कि चिकित्सक ने गलत उपचार करते हुए आधी जाड निकाल दी और आधी मुंंह पर ही छोड दी, जिससे जाड में सेपटिक फैल गया। दूसरे चिकित्सक से उपचार कराया तो गलत उपचार का पता चल सका। पीडिता ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें