Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीVaccination Campaign for Livestock Against Lumpy Virus Begins in District

जिले में 94 हजार पशुओं में होगा लंपी बीमारी का टीकाकरण

जिले में 16 सितंबर से लंपी वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। तीन दिन में 5853 पशुओं को टीका लगाया गया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 94313 पशुओं को निश्शुल्क टीकाकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:31 PM
share Share

पशुओं को लंपी वायरस से बचाव के लिए जिले में 16 सितंबर से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके चलते जिले में तीन दिन के भीतर 5853 पशुओं को लंपी वायरस से बचाव का टीका पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा लगाया जा चुका है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतरगत जिले भर में करीब 94313 पशुओं को यह टीका लगाया जाएगा। पशुओं में होने वाली लंपी बीमारी एक संक्रामक रोग विषाणु जनित बीमारी है। यह बीमारी गोवंशीय एंव महिषवंशीय पशुओं में पायी जाती है। इस रोग का संचरण, फैलाव, प्रसार पशुओ में मक्खी चिचडी एंव मच्छरों के काटने से होता है। इस बीमारी से संक्रमित पशुओ में हल्का बुखार हो जाता है। पूरे शरीर पर जगह-जगह नोड्यूल, गांठे उभर आती है। इस बीमारी से ग्रसित पशुओं की मृत्यु दर अनुमान 1 से 5 प्रतिशत होता है। जिसके चलते जिले में करीब 94313 पशुओं के लिए शासन से 94400 डाज लंपी वायरस से बचाव के टीके उपलब्ध कराए गए है। जो शासन के द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार 31 अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा। जिसके चलते शामली में 18600 के सापेक्ष 1353 पशुओं को थानाभवन में 18600 के सापेक्ष 900 को कांधला में 18600 के सापेक्ष 1200 ऊन में 20000 के सापेक्ष 12000 व कैराना में 18600 के सापेक्ष 1200 पशुओं को लंपी बीमरी से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है।

यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान जिले में 94313 गोवंशीय पशुओं का निश्शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों से अपील की गई है कि टीकाकरण से पहले वह अपने पशु के कान में टैग लगवाकर रजिस्ट्रेशन करा लें।

कोट

जिले में 16 सितम्बर से शूरू टीकाकरण अभियान के द्वारा 31 अक्टूबर तक 94313 पशुओं को नि:शुल्क लंपी बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। जिसके चलते अभी तक पांचो ब्लाकों में 5853 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। शासन द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी - सीबी कश्यप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें