हरियाणा के मुख्य मंत्री की जन सभा को सफल बनाने का आह्वान
Shamli News - उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने थानाभवन में लोगों से 5 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वागत समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि समाज का...
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने थानाभवन में घंटो वाले मंदिर में पहुंचकर लोगों से 5 जनवरी को रामपुर मनिहारान में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वागत समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। रविवार को थानाभवन के घंटे वाले मंदिर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने सभा की जिसमें बड़ी संख्या में सैनी समाज एवं अन्य समाज के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का रामपुर मनिहारान में 5 जनवरी को स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है और उनके सम्मान को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समाज का उत्थान तभी हो सकता है जब समाज के लोग शिक्षित हो और राजनीतिक भागीदारी के लिए जागरूक हो। उन्होंने सभी से अपील की अपना समय निकालकर बड़ी संख्या में स्वागत समारोह में शामिल हो। वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश सैनी ने कहा कि शिक्षा आर्थिक सुधारो के साथ-साथ समाज को अपने राजनीतिक उत्थान पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि लोकतंत्र में राजनीतिक भागीदारी के बिना किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है। इसलिए अधिक संख्या में अपना समय निकालकर कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगमाल सैनी कंवरपाल सैनी संजय सैनी जय सिंह सैनी मुकेश सैनी मनोज कुमार अर्जुन सैनी विनीत कुमार पाटियाँन हिम्मत सिंह सैनी, सभासद सुरेश सैनी, नीटू प्रधान, राममेहर चौधरी, सन्नी जिंदल, महाबीर सभाषद, शिवकुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।