मुस्लिमों ने निकाली भारतीय सेना को सलाम तिरंगा यात्रा
Shamli News - शुक्रवार को मौहल्ला आजाद चौक में भारतीय सेना को सलाम देने के लिए एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया। मुफ़्ती जुबैर क़ासमी ने कहा कि हम हर...

शुक्रवार को शहर के मौहल्ला आजाद चौक से भारतीय सेना को सलाम एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने बढचढकर हिस्सा लिया। शुक्रवार को शहर के मौहल्ला आजाद चौक स्थित मस्जिद कुरैशियान से जुमे की नमाज के बाद मुफ़्ती जुबैर क़ासमी ने कहा कि हम हर खतरे में अपने वतन के साथ खड़े हैं। अपने बयान में भारतीय सेना की बहादुरी और मुल्क से वफ़ादारी को ख़िराज-ए-अकीदत पेश किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ़ से किए गये अटैक का जिस मज़बूती से जवाब हमारी सेना ने दिया, वह हर हिन्दुस्तानी के लिए फ़ख़्र का सबब है।
यह कार्रवाई मुल्क की सरहदों की हिफाज़त और भारत की अटूट ताक़त का साफ़ पैग़ाम है। हमारी फ़ौज सिर्फ़ वर्दी नहीं पहनती, वो हमारी उम्मीदें, हमारी हिफाज़त और हमारी आज़ादी की हिफाज़त का नाम है। अगर दुश्मन ने हमारी तरफ़ आँख उठाई, तो हम सब मज़हब, जात और ज़बान से ऊपर उठकर एक साथ खड़े हैं। उन्होंने इस्लाम की रोशनी में वतन से मोहब्बत को ईमान का हिस्सा बताया और ज़ोर देकर कहा कि सरहद की हिफाज़त करने वाले सिपाही हमारी दुआओं के मुस्तहिक़ हैं। इसके बाद मस्जिद से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बढचढकर हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।