Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीShiv Sena Protests Against Population Growth Illegal Occupations and Rohingya Infiltration

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सोपा ज्ञापन

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या वृद्धि, वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध संपत्तियों पर कब्जा और रोहिंग्या घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 4 Sep 2024 03:36 PM
share Share

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ रही जनसंख्या,वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से कब्जाई जा रही संपत्तियां तथा देश में अवैध रूप से घूसे रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा तथा प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है।शिवसेना के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर अंकुश लगाने ,वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से कब्जाई जा रही संपत्तियों को देखते हुए वक्फ बोर्ड को तत्काल भंग करने तथा देश में अवैध रूप से घुसे रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों को तत्काल बाहर निकालने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अर्चना शर्मा को सोपा जिसमें तीनों मांगों को पूरा करने हेतु कार्रवाई की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में बालिस्टर छाचियान,आकाश बजरंगी अतुल, दीपक, कपिल, उपेंद्र, विकास, मोनू आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें