Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीShamli Industrial Estate Meeting SBI Offers Support to Entrepreneurs

उद्यमियों को बैंक की योजनाओं के बारे में किया जागरूक

शामली इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की बैठक में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर राजकुमार सिंह ने बैंक योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक और विधायक ने उद्यमियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:34 PM
share Share

शामली इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन व लघु उद्योग भारती की ओर से शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर राजकुमार सिंह ने बैंक योजनाओं से अवगत कराया। बुधवार देर शाम आयोजित बैठक का शुभारंभ एसपी आरएस गौतम, सदर विधायक प्रसन चौधरी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसोसियेशन के अध्यक्ष अंकित गोयल ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मेरठ से पधारे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर राजकुमार सिंह, असिस्टेंट जनरल मैनेजर राकेश कुमार मैनेजर, आशीष कपूर व उनकी पूरी टीम ने स्टेट बैंक की योजनाओं के बारे में सभी उद्यमियों को अवगत कराया। राजकुमार सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक शामली के व्यापारियों एवं उद्यमियों को अन्य बैंकों के अपेक्षा अधिक सुविधा देगा और ऋण पर ब्याज दर कम लेगा। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गोतम ने उद्यमीयो को संबोधित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर देना हमारी जिम्मेदारी है। यदि आपको कभी भी किसी जगह कोई भी दिक्कत हो तो जरूर बताये। इसके अलावा साइबर क्राइम से बचने के लिए भी उन्होंने सभी को सावधान रहने के कहा। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि पहले उद्यमियों को बदमाश परेशान करते थे और उद्योग चलाने में परेशानी होती थी। व्यापारियों की दिन दहाडे हत्याऐं होती थी, लेकिन जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है व्यापारी और उद्यमी सुरक्षित हुआ है। उद्योगों को बढावा मिला है। कहा कि वह उद्यमी भी है इसलिए उद्यमियों की समस्याओं को भलिभांती समझते है। एडीएम संतोष सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा उद्यमियों के सहयोग में खडा है। मोके पर कार्यक्रम संयोजक अंकित गोयल, अशोक बंसल, प्रमोद ऐरन, आलोक जैन, कमल गोयल, अमित जैन, आशीष अग्रवाल, अनुज गर्ग, शैलेश जैन, राहुल जैन, विनीत गोयल, अशोक मित्तल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें