नासा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम
Shamli News - शुक्रवार को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में एनएसएस प्रतियोगिता के लिए छात्रों को नासा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानाचार्या अर्चना और अन्य ने छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की महत्ता समझाई। इस...
शुक्रवार को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में एनएसएस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को नासा प्रमाण पत्र वितरण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्या अर्चना, अनंत पुंडीर और ऐकडेमिक डीन ने छात्रों को किट वितरित की और विज्ञान और प्रौद्योगिकी वे नासा की उपयोगिता और जीवन में परिश्रम और लगन से कार्य करने की महत्ता को समझाकर उनका मार्गदर्शन किया। बताया कि 2024 में श्री चौतन्य स्कूल के छात्रों ने लगातार 11वें वर्ष नेशनल स्पेस सोसाइटी की अंतरिक्ष सेटलमेंट प्रतियोगिता जीती। इस वर्ष दस छात्रों को नासा कार्यक्रम के लिए चुना गया है। जहां उन्हें वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने के लिए मार्गदर्शन और सहयोग किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।