Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीMurder of Watchman in Hasanpur Luhari Police Arrests Killers Over Personal Grievance

मां बहन की गोली देने पर दोस्त ने की थी चौकीदार की हत्या

थानाभवन के हसनपुर लुहारी में सहकारी समिति के चौकीदार ऋषभ की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी अनुराग और उसके दोस्त रमन ने ऋषभ को मां-बहन की गाली देने के बाद हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 18 Sep 2024 05:00 PM
share Share

थानाभवन के हसनपुर लुहारी में सहकारी समिति के दफ्तर में चौकीदार की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मां बहन को गोली देने से क्षुब्ध दोस्त ने अपने एक अन्य साथी मिलकर चौकीदार ऋषभ की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। एसपी ने प्रेसवार्त में इसका खुलासा करते हुए बताया कि दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस एवं एक कारतूस का खोखा और बाइक भी बरामद की गई है। बुधवार को पुलिस लाइन में आयेाजित प्रेसवार्ता में एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि हसनपुर लुहारी में सहकारी समिति के चौकीदार की हत्या के मामले में पांच टीमे गठित की गई थी। टीमों ने सहारनीय कार्य करते हुए कुछ घंटों बाद ही घटना की तह तक पहुंचकर हत्या को अंजाम देने वाले थानाभवन के मौहल्ला खैल निवासीअनुराग उर्फ काका पुत्र रामकुमार सैनी व उसके दोस्त रमन पुत्र मौहल्ला हाफिज दोस्त थानाभवन को गिरफ्तार कर लिया है।उक्त दोनों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक और जिंदा कारतूस एवं खोखा भी बरामद किया है।

मां बहन की गोली देने पर इस तरह दिया दोस्त चौकीदार की हत्या को अंजाम

एसपी के मुताबिक हत्यारोपी अनुराग उर्फ काका ने बताया कि उसका ऋषभ के साथ 5-6 महीने से मिलना जुलना था। वह दोनों एक साथ बैठकर खा पी लेते थे। अनुराग अक्सर ऋषभ से मिलने उसके पास कादरगढ में स्थित दुकान पर चला जाता था । ऋषभ दिन में कादरगढ़ में दुकान करता था और रात में सहकारी समिति पर चौकीदार की डयूटी करता था। करीब 10-15 दिन पहले जब वह ऋषभ के पास कादरगढ स्थित दुकान पर गया था तो ऋषभ ने बातों बातों में उसे मां बहन की गाली दे दी है। यह उसे नागवार गुजरी। अनुराग ने घर आकर अपने दोस्त रमन पुत्र मुकेश निवासी मौहल्ला हाफिज दोस्त कस्बा थाना थानाभवन को सारी बात बताई। रमन को भी यह बुरा लगा। इन दोनों ने बदला लेने के लिए ऋष की हत्या की योजना बनाई। 16 सितंबर की रात जब ऋषभ सहकारी समिति में डयूटी पर आया हुआ था। योजनानुसार दोनों रमन की बाइक पर पर रात सहकारी समिति के पास पहुंचे। बाइक बाग के पास खडी कर गोदाम की दीवार कूदकर अन्दर चले गये। वहां कमरे का दरवाजा बंद कर ऋषभ सोया हुआ था। रमन बाहर खडा हो गया और अनुराग ने दरवाजा खटखटाया जैसे ही ऋषभ ने दरवाजा खेला तो अनुराग ने तमंचे से ऋषभ के सीने में गोली मार दी और दोनों दीवार कूदकर फरार हो गए।

यह था मामला

थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत हसनपुर लुहारी में स्थित सहकारी समिति के गोदाम में मंगलवार की सुबह 26 वर्षीय ऋषभ पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मारुखेड़ी में गोली लगा शव पड़ा मिला मिला था। वह सहकारी समिति में चौकीदार की नौकरी करता था। परिजनों एवं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जाम भी लगाया था। तब एसपी ने घटना के शीघ्र खुलासे एवं हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया था। एसपी रामसेवक ने चौकीदार की हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमे गठित कर शीघ्र खुलासे का निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें