Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीMega Health Camp Organized Under Swachhta Hi Seva Campaign at Government Hospital

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा

नगर के सरकारी अस्पताल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग और विकासखंड द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें दवाइयां वितरित की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:39 PM
share Share

नगर के सरकारी अस्पताल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं विकासखंड की ओर से संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में नगर एवं क्षेत्र से आए विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई, एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया,इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे। बृहस्पतिवार को नगर के सरकारी अस्पताल के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग एवं विकासखंड के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सक प्रभारी रामबीर सिंह के द्वारा फिता काटकर किया गया। इस दौरान विकासखंड आडियो पंचायत विनोद सक्सेना के द्वारा शिविर में पहुंचे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, बताया गया कि अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें स्वच्छता के बिना इंसान का जीवन अधूरा है। चिकित्सक प्रभारी रामबीर सिंह एवं डॉ वीरेंद्र सिंह के द्वारा नगर एवं क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ो मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाई वितरित की गई। चिकित्सक प्रभारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित विकासखंड के कर्मचारी एवं मरीज को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। चिकित्सक प्रभारी के द्वारा बताया गया कि बरसात के मौसम में विभिन्न तरह की बीमारियां फैल जाती हैं। क्षेत्र के सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, स्वच्छता से आधी बीमारी दूर हो जाती है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में कार्य कर रही है। किसी भी तरह की बीमारी होने पर तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचकर अपनी जांच कर दवाई ले। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट सुधाकर सिंह,बीपीएम तोहिद मिर्जा, एचएस पवन जैन, सहित आदि लोग शिविर में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें