एम स्किल डेवलपमेंट सेंटर की ओर से जलालाबाद मे समर कैंप का शुभारम्भ
Shamli News - जलालाबाद स्टेट बैंक के मैनेजर राशिद अहमद ने एम स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा आयोजित समर कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप में लड़कियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पीकिंग,...

कस्बे में एम स्किल डेवलपमेंट सेंटर की ओर से समर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जलालाबाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर राशिद अहमद द्वारा फीता काटकर किया गया। संस्था द्वारा पूरे देश में समर कैंप के आयोजन किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से लड़कियों को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु कई प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है ट्रेनिंग के बाद सभी लड़कियों को निशुल्क सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिससे लड़कियों को कई प्रकार के लाभ होते हैं। मुख्य अतिथि राशिद अहमद ने बताया कि लड़कियों को आज के समय में सिलाई, ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पीकिंग, कंप्यूटर आदि कोर्स की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और लड़कियों को मेहनत से सभी कोर्स सीखने चाहिए आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है क्योंकि प्रशिक्षित लड़की अपने घर के साथ-साथ समाज और नगर का भी नाम रोशन करती हैं और इससे स्वरोजगार के भी अवसर मिलते हैं आगे बोलते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि सभी लड़कियों को बैंक में अकाउंट खुलवाने चाहिए क्योंकि विकसित भारत निर्माण में सभी देशवासियों के खाते होने आवश्यक हैं और कार्यक्रम में सरकार की कई सारी योजनाएं जैसे जीवन बीमा योजना और लोन की भी कई सारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक सैनी ,रूपा सैनी, हनी, स्वाति पाल ,अक्षी, अलीशा, अजरा ,आरजू, सानिया, नेहा, काजल, मीणा, मानसी, रजिया आदि का सहयोग रहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।