Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीIllegal Encroachment on Cemetery Land Cleared Following Residents Complaint

कब्रिस्तान की भूमि से हटवाया अतिक्रमण

कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी से की थी। इसके बाद तहसील और पालिका की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कूड़ा और गोबर हटवाया। अतिक्रमण करने वालों को कार्यवाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:31 PM
share Share

कब्रिस्तान की भूमि पर कूड़ा डालकर अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी से की थी। जिसके बाद तहसील व पालिका की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान की भूमि से अतिक्रमण हटवाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है। नगर के खुरगान रोड स्थित वार्ड नंबर 8 में अलीशेर कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा रोडी डस्ट, गोबर व कूड़ा डालकर अतिक्रमण किया गया था। पिछले दिनों मोहल्लेवासियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम स्वप्निल यादव ने तहसील व पालिका की संयुक्त टीम गठित की। गुरुवार को टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। जिसके बाद कब्रिस्तान की भूमि से कूड़ा, कचरा, गोबर व रोडी डस्ट उठवाकर अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। पालिका सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लेखपाल मुज्कीर खान, सफाई नायक शाहिद हसन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें