हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान
हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सर्वाेदय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया। हुतात्मा दिवस हर साल नवंबर में मनाया जाता...
हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के सर्वाेदय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,। जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया। बजरंग दल के प्रखंड मंत्री अभय हुडडा ने बताया कि वर्ष 1990 में अयोध्या में शहीद हुए कार सेवकों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष नवंबर महीने में हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। जिसमें कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में एक लाख से भी अधिक युवा रक्तदान करते हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्माचार्य प्रमुख रविचन्द, जिलाध्यक्ष विशाल निर्वाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। दान किए गए रक्त से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर बजरंग दल द्वारा रक्तकोष प्रबंधक को 20 युवाओं के नामों की सूची सौंपी, जो रक्तदान के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। ब्लड बैंक के डॉक्टरों ने बजरंग दल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता रक्तकोष में खून की कमी को देखते हुए लगातार आगे आ रहे हैं।इस दौरान प्रदीप पुंडीर, सन्नी सरोहा, विशाल निर्वाल, मोहित, सतेंद्र, प्रवीन, अंकित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।